गुलशन कश्यप, जमुई
शुक्रवार को जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में बालू घाट पर बने गड्ढे में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू घाट पर खड़े ट्रक को फूंक दिया, तो कई ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. इतना ही नहीं बालू घाट पर काम कर रहे पोकलेन, जेसीबी इत्यादि के शीशे भी तोड़ दिये और वहां काम कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया. दरअसल, शुक्रवार को मंझगाय बालू घाट पर कुछ युवक नहाने गए थे. लेकिन वह गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. उन्हें बचाने नदी में उतरे गम्हरिया गांव निवासी मो मोमिन अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र मो जाफर अंसारी की डूबने से मौत हो ग्यी. घटना के बाद ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक हो-हंगामा किया. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण मौके पर ही मौजूद रहे. हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बालू उठाव के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि सरकार ने बालू उठाव को लेकर कई मानक तय किए हैं. लेकिन बालू संवेदक उन मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस कारण बालू घाट पर 20 फीट गहरे गड्ढे बन गये हैं और उनमें पानी भर जाने के बाद वह गड्ढे जानलेवा साबित हो गया है. इसी गड्ढे में डूबने से मो जाफर की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बालू संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.पांच बहनों में इकलौता भाई था मो जाफर
ग्रामीणों ने बताया कि मो. जाफर अपने माता-पिता के छह बच्चों में इकलौता पुत्र था. मो. मोमिन की पांच बेटियां हैं और काफी मन्नत के बाद मो. जाफर पैदा हुआ था. माता-पिता ने बताया कि जाफर चार बहनों से छोटा था. जाफर के पिता मो मोमिन कोलकाता में मजदूरी करता है. इस हादसे ने उसके परिवार से जिंदगी भर की खुशियां छीन ली है. बताया जाता है कि गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मौरा गांव का रहने वाले कुछ युवक गम्हरिया आये थे तथा जाफर भी उनके साथ घूमने के लिए बालू घाट की तरफ चला गया था. इसी बीच हादसे में मो. जाफर की जान चली गयी. मृतक के पिता मोमिन अंसारी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है तथा दोषियों को को सजा दिलवाने की भी मांग की है.पूरे दिन यहां से वहां दौड़ती रही पुलिस
जाफर की मौत के बाद हजारों की संख्या में ग्रामीण सबसे पहले बालू घाट पर पहुंचे और उन्होंने बालू घाट पर खड़े ट्रकों को आग के हवाले तो किया. साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों को भी बालू घाट से भगा दिया. बाद में जब खैरा और जमुई थाना की पुलिस, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान बालू घाट पर पहुंचे तब ग्रामीण जफर का शव लेकर पहले बालू घाट जाने वाले रास्ते पर पहुंचे और फिर उसके बाद गम्हरिया-शोभाखान मुख्य मार्ग पर उन्होंने शव को रख दिया. ग्रामीण इस दौरान काफी हो-हंगामा कर रहे थे और पुलिस को उन्हें शांत करने के लिए बार-बार खदेड़ना पड़ रहा था. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल के जवान ग्रामीणों को शांत करने के लिए प्रयासरत दिखे. ग्रामीणों को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, कई गिरफ्तार
काफी प्रयास के बाद भी जब ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तब आखिरकार पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. ग्रामीणों को बालू घाट से बाहर निकालने के बाद जब पुलिस की टीम ग्रामीणों को समझाने सड़क पर पहुंची, तब कुछ ग्रामीण दोबारा बालू घाट पर चले गये और उपद्रव का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस का कहना था कि किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों को दोबारा उकसाया है. इस कारण लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोग दोबारा बालू घाट पर चले गये. ग्रामीण को शांत करने के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने भी बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन
मो जाफर की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया. मृतक की सभी पांच बहने, माता-पिता, दादा और गांव की अन्य महिलाओं के विलाप के बाद माहौल गमगीन हो गया. बड़ी संख्या में लोग उन्हें समझाने-बुझाने का भी प्रयास करते रहे. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी भी मृतक के परिजनों को आश्वासन देते दिखे. मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद लोग शांत हुए. करीब 2:30 बजे शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया. जबकि आक्रोशित भीड़ को शांत करने में पुलिस को चार घंटे लग गये. घटना के बाद अभी पूरे गांव में तनाव व्याप्त है. जबकि मौके पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है.अबतक कई लोगों की जान ले चुका है बालू का अनियमित खनन
3 जुलाई 2024 को जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में बालू उठाव के बाद नदी में बने गड्ढे में डूबने से गांव निवासी मो सब्दर अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र मो. अरशद अंसारी की मौत हो गयी थी. इस घटना उस वक्त सामने आयी जब किशोर शौच के बाद नदी में हाथ धोने गया था, तभी बालू धंस जाने के कारण वह गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था.2 सितंबर 2023 को जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के पनभरवा गांव में एक ही घर के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी दोनों बच्चे बालू घाट पर बने गड्ढे में स्नान करने के लिए गये थे और गहराई का अंदाजा नहीं रहने के कारण डूब कर दोनों की मौत हो गयी थी. इस घटना में पनभरवा गांव निवासी संतोश यादव के 10 वर्षीय पुत्र कुणाल यादव और सिकंदरा प्रखंड के नर्मदा गांव निवासी सकलदेव यादव के 11 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत हो गयी थी. दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थे.
24 सितंबर 2023 को जिले के सोने थाना क्षेत्र के बलथर घाट पर बालू उठाव के बाद बने गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी थी. युवक की पहचान बलथर रविदास टोला निवासी अशोक दास के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी थी. बताया जाता है कि कुंदन अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी थी.6 जुलाई 2023 जिले के सोनो थाना क्षेत्र में एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र निवासी श्यामसुंदर राय के 25 वर्षीय पुत्र छोटे कुमार के रूप में की गई थी. जानकारी के अनुसार बेटे 5 जुलाई को छोटू कुमार शौच के लिए नदी की तरफ गया था और वह लौटकर घर नहीं आया. परिजनों के द्वारा उसकी खोज बल्कि जाने लगी, अगले सुबह उसकी लाश नदी में तैरती हुई. इससे बाद छोटू के परिजन बेतरतीब तरीके से बालू का उठाव करने वाले लोगों के खिलाफ खूब हो-हंगामा थी था. परिजनों ने इस दौरान सड़क भी जाम किया था.
-25 जून 2023 को सदर थाना क्षेत्र के बिहारी घाट पर भी नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गये थे, जिसमें एक की मौत हो गयी थी. मृतक बालक की पहचान शास्त्री कालोनी निवासी मनोज कुमार वर्मा के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई थी. आदित्य अपने दो अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए बिहारी घाट पर गया हुआ था. इसी दौरान एक बालक डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए उसके दोनों साथी पानी में कूद गए. इस दौरान दो बालकों को तो बचा लिया गया, लेकिन गहरे गड्ढे में चले जाने के कारण आदित्य कुमार की डूबने से मौत हो गयी थी. परिजनों ने इस दौरान आरोप लगाया था कि अवैध तरीके से बालू का उठाव किए जाने एवं अत्यधिक गड्ढा बना देने के कारण ही आदित्य कुमार की मौत हुई थी.– 12 अप्रैल 2023 को जिले के झाझा थाना क्षेत्र के छापा गांव में नदी में डूबने से दो बच्चों की एक साथ मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, गांव में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद दोनों बच्चे अपनी मां के साथ खैरन नदी घाट पर पहुंचे थे, जहां उसकी मां कपड़ा साफ कर रही थी और पास ही खेल रहे बच्चे नदी में चले गये. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी थी. दोनों मृतक बच्चों की पहचान गांव के ही शंभू यादव के 8 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी तथा 6 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

