चकाई. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इन दिनों ऋण जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर कर दी है. कई ऋण धारकों को नोटिस के साथ-साथ घर-घर जाकर अंतिम चेतावनी के अलावे माइक से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की चकाई शाखा के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार ने अधिकारियों व पुलिस जवान के साथ बेला, पन्ना, बासबुट्टी व उसके आस पास गांव में ऋण वसूली अभियान चलाया. इस दौरान ऋण धारकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द ऋण को चुकता कर दें वरना कुर्की जब्ति की जायेगी. इसके अलावा ऋण धारकों को कहा जा रहा है कि दो चार दिनों के अंदर ऋण जमा कर अपने ऋण खाता को एनपीए से बाहर करवा लें नहीं तो बैंक कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो जायेगी. इसके बाद कोई भी समझौता होगा. साथ ही यह भी कहा गया कि संबंधित ऋण का निष्पादन आगामी 08 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में वरीय पदाधिकारी की देखरेख में करवा कर ऋण से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है