20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोप गुट ने डीपीओ के अभद्र व्यवहार की अपर मुख्य सचिव से की शिकायत

शिक्षा विभाग की कार्यशैली व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के रवैये से नाराज बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने जमुई में विरोध का बिगुल फूंक दिया है.

प्रतिनिधि, जमुई शिक्षा विभाग की कार्यशैली व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के रवैये से नाराज बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने जमुई में विरोध का बिगुल फूंक दिया है. महासंघ ने डीपीओ पर शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी करने और संघ के प्रतिनिधियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है. महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मचंदन रजक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 23 मई को डीपीओ से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था. प्रतिनिधियों के अनुसार, डीपीओ ने समस्याओं पर गौर करने की बजाय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अध्यक्ष रजक को अपमानित किया. महासंघ ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गयी है. जिलेभर के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. कई शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel