जमुई. जिले के खैरा अंचल के जिस राजस्व कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है, उनका विवादों से गहरा नाता रहा है. काम के बदले पैसे मांगे जाने से पहले भी एक महिला ने राजस्व कर्मचारी पर संगीन आरोप लगाया था. विधवा महिला ने दाखिल खारिज के नाम पर कर्मचारी से पैसे लेने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि राजस्व कर्मचारी दाखिल खारिज करने के लिए मुझे शाम सात से आठ बजे के बीच अपने कमरे पर बुलाता है. इसे लेकर महिला ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया था.
पहले भी खैरा में अंचल कर्मी को गिरफ्तार कर चुकी है निगरानी की टीम
बताते चलें कि इससे पहले भी खैरा अंचल में कार्यरत एक अंचल निरीक्षक को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था, वर्ष 2019 में घुस मांगने को लेकर निगरानी की टीम ने तत्कालीन अंचल निरीक्षक नजीब अख्तर को गिरफ्तार किया था. रायपुरा गांव निवासी नवीन कुमार यादव की शिकायत पर निगरानी विभाग की ओर से यह कार्रवाई को अंजाम दिया था. नवीन कुमार ने शिकायत की थी कि अंचल निरीक्षक मो नजीब अख्तर ने दाखिल खारिज के लिए उससे दस हजार रुपये की मांग की थी. जिसके बाद विजिलेंस ने उसके इस शिकायत की जांच की. शिकायत सही पाये जाने पर विजिलेंस की धावा दल खैरा बाजार स्थित राजस्व कर्मचारी मो. नजीम अख्तर के एक निजी कार्यालय पहुंच कर निगरानी में जुट गयी थी. जिसके बाद नजीब अख्तर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अब एक बार फिर एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

