23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनवासी कल्याण आश्रम का मनाया स्थापना दिवस

नगर परिषद क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप स्थित वनवासी कल्याण आश्रम सह बालक छात्रावास में सोमवार को स्थापना दिवस मनाया.

झाझा . नगर परिषद क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप स्थित वनवासी कल्याण आश्रम सह बालक छात्रावास में सोमवार को स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कालिका बरनवाल जबकि मंच संचालन जितेंद्र आर्य ने किया.कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संगठन मंत्री विष्णुदेव हांसदा, बिहार संगठन मंत्री जीतलाल हांसदा, अभाविप के संगठन के प्रदेश मंत्री धीरज कुमार, सिंटू साव, बमशंकर बरनवाल आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1952 को बाला साहब देशपांडे ने वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना छतीसगढ़ जशपुर नगर में एक छात्रावास के माध्यम से कल्याण आश्रम के कार्य की नींव रख कर की थी. उसके बाद कई राज्यों में आश्रम का विस्तार हुआ. वक्ताओं ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम हर सनातनी लोगों के लिए एक विशेष स्थान रखता है .लेकिन आज कई लोग वनों में रहने वाले भोलेभाले लोगों के बीच धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है. जिसे रोकना अति आवश्यक है. वनवासी कल्याण आश्रम वन क्षेत्रो में रहने वाले लोगों के बीच शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में कल्याण आश्रम अभूतपूर्व कार्य किया है. मौके पर शिवलाल हांसदा, संजय किस्कू, सुनील टुड्डू, सुभाष बेसरा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel