झाझा. बीते एक-दो दिनों में हुई वर्षा से प्रखंड क्षेत्र के नारगंजो, बाजोतरी, सिरसा आदि सैंकड़ों गांव के हजारों एकड़ में लगी गेंहू फसल बर्बाद हो जाने से किसान परेशानी महसूस कर रहे हैं. किसान अधिक कुमार, जितेंद्र कुमार, छोटेलाल बास्के, दिनेश बास्के समेत अन्य कई किसानों ने बताया कि तेज आंधी-बारिश ने कमर तोड़ दिया है. रबी मौसम की मुख्य फसल गेहूं को बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि पहले दौर की बारिश के बाद हमलोगों ने किसी तरह गेहूं को बचाने का प्रयास किया और सोच रहे थे कि मौसम साफ रहा तो जल्द थ्रेशिंग कर लेगें. लेकिन बीते सोमवार संध्या हुई बारिश ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बारिश से फसल में सड़न और फफूंदी लगने लगा है जिससे किसानों को भारी क्षति है. किसानों ने इस आपदा की घड़ी में कृषि विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है