फोटो 08 सड़क किनारे डंप किये गये बालू प्रतिनिधि, सोनो बालू उठाव व स्टॉक को लेकर मानक का उपयोग नहीं किया जाने से आमलोग परेशान हो रहे हैं. बताते चलें कि वर्तमान में हालात है कि प्रखंड स्थित बरनार नदी से दिन रात-बालू उठाव कर सड़क किनारे कई स्थानों पर स्टॉक किया जा रहा है. झाझा से चकाई जाने वाले मार्ग में पेनवाजन, पंचपहड़ी, चाननटांड़, औरैया सहित अन्य कई स्थानों पर स्टॉक किये जा रहे बालू से पीला पहाड़ बना दिया गया है. बालू के कारोबार से जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं, जबकि आमलोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. तेज हवा में रेत के बारीक कण मिल कर उड़ने से समीप के गांव वालों को परेशानी महसूस हो रही है. इससे बाइक या खुले वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. हवा में उड़ते धूलकण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. क्षेत्र के लोगों ने इसे लेकर जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

