जमुई. सदर अस्पताल के समीप नवनिर्मित शनि मंदिर में शनि प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करते हुये कल्याणपुर सहित हनुमान घाट पहुंचे जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण करते हुए महिलाओं ने नदी का पवित्र जल कलश में भरा. इसके उपरांत वैदिक रीति रिवाज के साथ प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूजा शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है