सोनो. बाबुडीह पंचायत के मंगरुआडीह गांव में हनुमान जी व शिव जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर श्रीश्री 108 श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ ही इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया. गाजे बाजे के साथ निकले इस कलशयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. आयोजन के दौरान कथा प्रवचन का भी आयोजन होना है. यह आयोजन 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रात्रि में होगा. 21 अप्रैल को अखंड हरिकीर्तन होगा जबकि 22 अप्रैल को हवन और प्रसाद वितरण किया जायेगा. यह धार्मिक आयोजन गांव के ही बजरंग दल कमेटी के तत्वावधान में किया जा रहा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है