खैरा. प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में राजा बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसे लेकर मंगलवार सुबह कुंवारी कन्या एवं सुहागवती महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. कलश शोभायात्रा में 251 कन्या एवं सुहागन महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश में जल भरने के बाद विद्वान पंडित यज्ञाचार्य शत्रुघ्न झा एवं उनके सहयोगी कन्हैया पांडे ललन पांडे ने वेद मंत्रोच्चारण किया. ग्रामीणों ने बताया कि राजा बाबा के पिंडी की स्थापना गांव के श्रद्धालुओं ने सन 1921 में की थी. गांव में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम, मुंडन, गृह प्रवेश के दिन इस स्थान पर विशेष रूप से पूजा पाठ होता है. इसी स्थान पर पूरे गांव के सहयोग से इनके लिए एक मंदिर का निर्माण किया गया है. बुधवार के दिन पूरे धार्मिक रस्म के साथ प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. जबकि आज मंगलवार को अखंड राम धुन का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य यजमान आशीष कुमार सिंह, उनकी धर्मपत्नी टूना देवी है. पंडित शत्रुघ्न झा ने लोगों से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड राम धुन के कार्यक्रम से धर्म की जय होती है और अधर्म का नाश होता है. गांव में सुख शांति मिलती है. मौके पर मुकेश सिंह, रणवीर सिंह, कृष्ण रंजन सिंह, दिवाकर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, भोला सिंह, राहुल सिंह, विपुल कुमार सिंह, श्रवण सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, योग प्रकाश सिंह, कृत्यानंद सिंह सहित गांव के सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है