झाझा. मिनी गन फैक्ट्री मामले में फरार मो मोइनुद्दीन अंसारी उर्फ हाफिजी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने उसके आवास पर इश्तेहार चिपकाकर पुन: अल्टीमेटम दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोइनुद्दीन अंसारी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर है और न्यायालय में भी आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है. लगातार छापेमारी करने के बावजूद भी उसके नहीं पकड़े जाने पर अगली कानूनी प्रक्रिया के तहत इश्तेहार चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि यदि जल्द अदालत में समर्पण नहीं करता है, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पुलिस के द्वारा बाराजोर और घोरिकबा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. जबकि दूसरा नामजद आरोपित मोइनुद्दीन अब तक फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

