14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हज पर जाने वाले लोगों को मिला प्रशिक्षण

शहर के थाना चौक मोहल्ला में रविवार को हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.

जमुई. शहर के थाना चौक मोहल्ला में रविवार को हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षक के रूप में मौजूद हाजी मो फारूक आजम ने हज यात्रियों को प्रशिक्षण देते हुए हज और उमरा के अरकान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. साथ ही बताया कि हज हर मालदार साहिबे हैसियत पर फर्ज है और हज करने के लिए मक्का मदीना की पावन धरती पर जब वह पहुंचे तो ये ध्यान रखें के मुख्य रूप से हज और उमरा के अरकान अदा करे और पूरा समय अल्लाह के जिक्र शुक्र में गुजारे. शिविर में शाखा इदारे शरिया सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउर्रसुल गफ्फारी ने बताया कि इस साल जिले से हज पर जाने वालों में कुल 19 महिला पुरुष शामिल है. उन्होंने हज यात्रियों से कहा कि उस मुकद्दस सरजमीं पर अपने देश भारत में अमन, शांति, सदभाव, भाइचारा एवं देश के विकसित होने की दुआ करे. प्रशिक्षण का समापन मौलाना गफ्फारी के दुआ पर किया गया. प्रशिक्षण में राबिया खातून, मो इम्तियाज, नजमा खातून, मो मुश्ताक, रैबुना खातून, असगर मिया, शमीमा खातून, शबाना खातून, जमशेद आलम, तबस्सुम खातून, मो इख्तियार, मो राजा, मो अबुलेश, मो शमीम अख्तर, इत्यादि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel