19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 मई को जिले के 14 केंद्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की परीक्षा

विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के अधीन कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को आयोजित की जायेगी.

जमुई . विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के अधीन कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को आयोजित की जायेगी. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एक पाली में होगी. जिले के कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर 6592 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को एक बैठक की गयी. बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की होगी निगरानी

उप विकास आयुक्त ने वीक्षक व केंद्राधीक्षकों को आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जायेगी. परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, नकल अथवा अनुशासनहीनता को सख्ती से रोकने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही होगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा समाप्त होने से पूर्व कोई भी परीक्षार्थी केंद्र नहीं छोड़ सकेगा. परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड व पहचान पत्र की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जायेगा. पुलिस बल द्वारा तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

परीक्षा अवधि में बंद रहेंगे फोटोकॉपी दुकानें, साइबर कैफे व कोचिंग सेंटर

डीडीसी ने बताया कि सख्त निगरानी और शांतिपूर्ण परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र पर्यवेक्षक और एक महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाना पूर्णत: वर्जित रहेगा. परीक्षा अवधि में सभी साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटोकॉपी दुकानें, चाय-पान व अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और समाहरणालय के ऊपरी तल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था की निगरानी में रहेंगे. जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है

केकेएम कॉलेज, जमुई : 720

2 हाई स्कूल, जमुई : 552

2 हाई स्कूल शांति नगर, जमुई बाजार : 500

2 गर्ल्स हाई स्कूल, थाना चौक जमुई : 432

जनता हाई स्कूल, काकन : 530

हाई स्कूल, खैरा चौक : 624

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, खैरा : 450

अखिलेश्वर हाई स्कूल, रतनपुर, गिद्धौर : 480

एमसीवी, गिद्धौर : 504

केएचवी हाई स्कूल, केशवपुर, झाझा : 550

प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल, मलयपुर, बरहट : 300

एसवाइएम हाई स्कूल, बरहट : 350

गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल, थाना चौक : 300

कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल, मलयपुर : 300

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel