झाझा. परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने और नवविवाहित दंपतियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने ‘नयी पहल किट’ योजना की शुरुआत की है. इसी के तहत शुक्रवार को रेफरल अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहिताओं तक किट पहुंचाने के लिए आशा, फैसिलिटेटर और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी. कार्यक्रम की देखरेख रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने की. डॉ सिंह ने बताया कि 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र में विवाह करने वाली महिलाओं को यह किट दी जायेगी. इस पहल का उद्देश्य नवदंपतियों को परिवार में बच्चों की संख्या सीमित रखने और सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना है. उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कुल 820 किट वितरित की गयी हैं, जिन्हें स्वास्थ्यकर्मी क्षेत्र की नवविवाहिताओं को प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में भी यह योजना प्रभावी कदम साबित होगी. किट में महिलाओं के लिए आवश्यक सौंदर्य व स्वास्थ्य संबंधी सामग्री शामिल है, जिससे उन्हें शुरुआती चरण में सहयोग मिल सके. कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र और बीसीएम निधि कुमार ने भी स्वास्थ्यकर्मियों से जननी शिशु सुरक्षा अभियान के तहत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

