जमुई. सरकार को हांको रथ हम पान हैं आंदोलन के समक्ष झुकना ही पड़ेगा. हांको रथ हम पान हैं आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत भी जबरदस्त अंदाज में हुई है. उक्त बातें रविवार को अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता अपने पैतृक गांव पतौना में एक सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हांको रथ हम पान हैं आंदोलन अंजाम तक पहुंचने के बाद ही शांत हो सकता है. सरकार जबतक हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तबतक यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि हांको रथ हम पान हैं आंदोलन के एक-एक सदस्यों अपनी मांग को लेकर उत्साहित हैं और इसके तहत ही आगामी माह 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे और अपनी मांगों के समर्थन पर आवाज को बुलंद करेेंगे. उन्होंने दावा किया कि अब पान समाज की आवाज सदन में गूंजने लगी है, और सरकार की बेचैनी साफ दिख रही है. जमुई जिला स्थित पैतृक गांव पतौना गांव में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता का हेलीकॉप्टर लैंड करते ही समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था, लोग अपने नेता के पक्ष में नारे लगा रहे थे तो सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है