सोनो. चकाई विधानसभा सीट से नव निर्वाचित विधायक सावित्री देवी व उसके पुत्र राजद नेता विजय शंकर यादव सोमवार को पटना में राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें शानदार जीत की बधाई दी. चकाई विस से राजद का टिकट देकर सावित्री देवी पर विश्वास जताने को लेकर दोनों माता पुत्र ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया. बताते चलें कि जमुई सहित इससे सटे चार जिला में एक मात्र चकाई विधान सभा क्षेत्र में राजद की जीत हुई. यहां सावित्री देवी 12972 वोट से चुनाव जीतकर बीते सरकार में मंत्री रहे सुमित सिंह को पराजित किया है. वे 80 हजार से भी अधिक मत लाने में कामयाब हुई. लिहाजा उनकी यह जीत काफी मायने रखती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

