अलीगंज. मकर संक्रांति पर्व को लेकर मंगलवार दिनभर अलीगंज बाजार में काफी चहल-पहल देखने को मिली. मकर संक्रांति को लेकर बाजार में तिलकुट, गुड़, तिल, चूड़ा, मुड़ी और दही की खरीदारी जोरों पर रही. ग्राहकों की भीड़ के कारण अलीगंज बाजार में जाम की स्थिति भी बनी रही. दुकानदारों ने पर्व को देखते हुए अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया था. बाजार में अलग-अलग प्रकार के तिलकुट उपलब्ध रहे. खोवा व मावा तिलकुट, गुड़ तिलकुट, चीनी तिलकुट, पतला चूड़ा, कतरनी चूड़ा की खूब बिक्री रही. इसके अलावा सब्जी की भी दुकान पर काफी भीड़ रही. लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति हिंदूओं का प्रमुख पर्व है, जिसे पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व का धार्मिक, सामाजिक और भौगोलिक महत्व है. सामाजिक दृष्टि से यह पर्व आपसी प्रेम और एकता को बढ़ावा देता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को तिल-गुड़ बांटते हैं और खाते हैं. मकर संक्रांति को लेकर अलीगंज बाजार में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और पर्व की तैयारियों ने लोगों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

