चकाई . जन सुराज चले गांवों की ओर कार्यक्रम के दूसरे दिन चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में आज प्रखंड के घोरमो एवं हरिअंधी गांव का दौरा किया साथ में युवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुशवाहा भी मौजूद थे. जब डॉ धर्मेंद्र सिन्हा हरिअंधी गांव में जन सुराज पार्टी की विचारधारा को बता रहे थे, तो स्थानीय निवासी विमला देवी ने डॉ सिन्हा से कहा कि की कहियो बाबू हमरा सरकार से कुछ ना मिलो हो, नायं तो हमरा राशन कार्ड मिले हो और ना ही हमरा कुछ ओर मिले हो. भोटा दियें घरी हमर नमा कैसे चढ़ जाय है और राशन कार्डवा घरी नमा कट जाये और 5 साल से हमरा राशन ना मिले हैं .सरकार और जनप्रतिनिधि खाली बड़कंन आदमी सबकन है. हमर गरीब के लिए कोई ना हो. इसपर प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आपकी समस्या का निदान करने का पूरा प्रयास करूंगा और इस संबंध में प्रखंड खाद्य पदाधिकारी विश्वजीत पंडित व बीडीओ कृष्णा सिंह से भी मैं बात करूंगा साथ ही मैं दोनों पदाधिकारियों से विनती भी करता हूं कि आप पूरे प्रखंड के वार्ड सदस्यों एवं मुखिया के साथ बैठक कर प्रखंड में इस प्रकार की समस्याओं का हल करने हेतु उक्त जनप्रतिनिधियों से समय सीमा के अन्तर्गत सूची मांग कर अतिशीघ्र इन समस्या का हल करें क्योंकि जन समस्याओं का निराकरण करना ही जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी का दायित्व है अन्यथा जन सुराज पार्टी ऐसी तमाम जनसमस्याओं की जानकारी एकत्र कर एक बेहद जन आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

