झाझा. नगर क्षेत्र के बाबूबांक मोहल्ला में एक निजी मकान में कार्य करने के दौरान गुरुवार सुबह एक मजदूर की तबीयत खराब हो गयी. तभी साथ कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक झाझा थाना क्षेत्र के ही सोहजना गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद था. मजदूरों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह हमलोग कार्य में लगे हुए थे. राजेंद्र ट्रैक्टर से सीमेंट उतारने में लगे थे. इसी दौरान लघु शंका करने के लिए गये और अचानक गिर पड़े तभी हमलोग उन्हें उठाकर रेफरल अस्पताल लाया और यह जानकारी इनकी पत्नी को दी. इसके बाद उसकी पत्नी सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन तबतक राजेंद्र की मौत हो गयी थी. लोगों ने बताया कि राजेंद्र अपने पीछे पत्नी सहित दो छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ गये हैं. राजेंद्र की मौत के बाबत चिकित्सक डा शादाब अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि मौत किस वजह से हुई है. समाचार भेजे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई आवेदन या मौखिक सूचना नहीं दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है