जमुई. सदर थाना क्षेत्र के बेलदरिया मोड के समीप बीते शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल साइकिल सवार युवक की मौत इलाज के दौरान रविवार की सुबह निजी क्लीनिक में हो गयी. परिजन ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के काकन मुसहरी निवासी शालिग्राम मांझी के 18 वर्षीय पुत्र कर्मवीर कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कर्मवीर कुमार किसी काम से साइकिल से जमुई गया था. वापस अपने घर लौटने के दौरान बेलदरिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टक्कर मार कर फरार हो गया. इस दुर्घटना में कर्मवीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे पटना रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है