24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग छात्रों को उद्यमी बनाने का माध्यम बनेगा इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट

बिहार में तकनीकी शिक्षा और उद्योग जगत को एक साथ लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट-2025 का आयोजन किया गया.

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट-2025 का हुआ आयोजन

12 संस्थानों व दर्जनों कंपनियों ने किये सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर

जमुई . बिहार में तकनीकी शिक्षा और उद्योग जगत को एक साथ लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट-2025 का आयोजन किया गया. इस मीट का मुख्य उद्देश्य तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच सेतु स्थापित कर युवाओं को व्यावसायिक अवसरों से जोड़ना और उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षित मानवबल तैयार करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ. इसके बाद संस्थान के प्राचार्य डॉ. आरिफ कुमार ने स्वागत भाषण दिया और महाविद्यालय की उपलब्धियों की संक्षिप्त प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव-सह-निदेशक अहमद महमूद उपस्थित हुए. उन्होंने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि सरकार ने इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन शुल्क 10 रुपये प्रति माह और पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए पांच रुपये प्रति माह निर्धारित किया है. इस कदम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा का अवसर मिलेगा .

तकनीक, नवाचार व रोजगार पर केंद्रित रहा आयोजन

कार्यक्रम के दौरान अहमद महमूद ने तकनीकी शिक्षा विभाग की नयी पहल वार्षिक उत्सव अंक 3.0 का लोकार्पण किया. उन्होंने विभाग की उपलब्धियों और तकनीकी शिक्षा में हो रहे वैश्विक बदलावों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में इनोवेशन लैब और प्रयोगात्मक अधिष्ठान की स्थापना की जायेगी, जिससे छात्र-छात्राएं व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सके. राज्य सरकार द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप के लिए 3000 रुपया प्रतिमाह की सहायता दी जायेगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों से भी सहयोग लेकर छात्रों को तकनीकी अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

उद्योगों से सीधे जुड़ाव पर ज़ोर

कार्यक्रम में मौजूद जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नितेश कुमार शांडिल्य ने कहा कि यह बैठक छात्रों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खोलने का माध्यम बनेगी. उन्होंने बताया कि उद्योग और शिक्षा जगत के बीच संवाद से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और इससे छात्रों के भविष्य को नयी दिशा मिलेगी. मौके पर उपस्थित पर्यटन, उद्योग और बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भी उद्योगों के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन के महत्व पर बल दिया . उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा को उद्योगों से जोड़ना विकास के नये द्वार खोलेगा .

हस्ताक्षरित सहमति-पत्रों (एमओयू) की सूची हुई जारी

कार्यक्रम के अंतिम भाग में यह जानकारी साझा की गयी कि बिहार के विभिन्न राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों ने देश की प्रमुख कंपनियों के साथ सहमति-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इन समझौतों के तहत छात्रों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, संयुक्त शोध परियोजनाएं, औद्योगिक भ्रमण, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित करने का अवसर मिलेगा. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं :

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई द्वारा हस्ताक्षरित कंपनियां

1. कलाय ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

2. डी-टेक वाले3. इकोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड4. यूजीसीपीएल

5. रोबोमंथन प्राइवेट लिमिटेड

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर द्वारा हस्ताक्षरित कंपनियां

1. एजीएस ऑटोमेशन2. इकोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड3. यूजीसीपीएल

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया द्वारा हस्ताक्षरित कंपनियां

1. रोबोमंथन प्राइवेट लिमिटेड

2. क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड 3. पियूष इंजीनियरिंग वर्क्स, बेगूसराय

आरएसडीसीई बेगूसराय, जीपी बरौनी, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर द्वारा हस्ताक्षरित कंपनियां

1. रोबोमंथन प्राइवेट लिमिटेड

2. डीआरएस सोलर प्राइवेट लिमिटेड 3. हैप्पी वर्क्स एंड डवलपमेंट कंपनी4. रिंग मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड 5. नाथ एंड सन्स इंटरप्राइजेज

पैनल चर्चा में हुई गहन विमर्श

इस अवसर पर उद्योग प्रतिनिधियों और शिक्षकों के बीच एक पैनल चर्चा भी हुई, जिसमें इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट सहयोग को बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया. चर्चा में यह बात प्रमुखता से उभरी कि यदि छात्रों को समय पर उद्योग के अनुभव मिलें तो वे पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक रूप से भी सशक्त हो सकते हैं. कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel