23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में आ रहे बुखार, सर्दी व डायरिया के मरीज

जेठ माह में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गया है इससे लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित होने लगा है.

– सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में 30 प्रतिशत मरीज बुखार के प्रतिनिधि, जमुई बढ़ते गर्मी के कारण आम हो या खास सभी विभिन्न तरह की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. जेठ माह में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गया है इससे लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित होने लगा है स्थिति यह है कि सदर अस्पताल से लेकर जिले के निजी क्लीनिकों में तेज बुखार, सर्दी, खांसी, डायरिया, चर्मरोग आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया. इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में 30 फीसदी मरीज बुखार, सर्दी व खांसी से पीड़ित हैं. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 250 मरीज ओपीडी में इलाज कराने के लिये पहुंचे है. ओपीडी में मौजूद डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी को लेकर बुखार, सर्दी खांसी व डायरिया, डिहाइड्रेशन, फूड प्वाइजनिंग, लू लगना, सनस्ट्रोक, टाइफाइड आदि बीमारियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके लोगों को अपने शरीर को रिहाइड्रेट करके रखने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से इस मौसम में फल, सब्जी और ताजा खाना का ही उपयोग करने तथा पानी पीने की सलाह दी है. डॉ कुमार ने बच्चे, बूढ़े और गर्भवती महिलाओं को विशेष सतर्कता रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां तक हो ताजा खाना ही खाएं, बासी भोजन न खाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel