झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार अवस्थित बसंती दुर्गा मंदिर के समीप स्थित भगवान शनिदेव मंदिर में आगामी 11 जून को शनि भगवान की प्रतिमा का स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए तैयारी जोरों से चल रही है. सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण झा ने बताया कि वर्षों पहले इस मंदिर की स्थापना की गई थी और लगातार प्रत्येक शनिवार को यहां पर विशेष तौर पर पूजा अर्चना होती रही है. श्रद्धालुओं के सहयोग से आगामी 11 जून को शनि भगवान की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्रतिष्ठा के बाद हवन, भजन, कीर्तन के साथ ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया है. उसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. श्री झा ने बताया कि समुचित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता उदय शंकर झा, सुशील झा, मनोहर प्रसाद समेत कई लोग लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है