झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाका घोरमारा व रजला में खराब पड़े चापाकल पीएचईडी विभाग व प्रशासन द्वारा दुरुस्त कर दिया गया है. दोनों जगह पर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सक्रिय सदस्य कार्तिक कुसुम ने बताया कि हमलोगों के प्रयास से उक्त जगह पर ग्रामीणों को पेयजल मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार हमलोगों ने जिलाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पत्र लिखा था. जिसके आलोक में खराब पड़े चापाकल को ठीक किया गया. ग्रामीणों ने प्रिंट मीडिया के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया है. ग्रामीण रीता देवी, नाथो यादव ,ललिता देवी, मुरारी यादव समेत कई लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हमलोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस गए थे. अब हमें पेयजल मिलना शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने खुशी जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है