लक्ष्मीपुर . प्रखंड अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के शिक्षक विजय कुमार आर्य पर उसी गांव की एक नाबालिग लड़की ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़ित लड़की ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर उक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि अपनी दो बहनों के साथ घर पर थी. इसी दौरान शिक्षक विजय कुमार आर्य मेरे घर आये और मेरी बहनों के साथ अश्लील बात करने लगे. मेरी दोनों बहनें उनसे दूर हटते हुए पड़ोसी के घर में चली गयीं. इसके बाद शिक्षक मेरे साथ छेड़खानी करने लगे. चिखने-चिल्लाने पर वह फरार हो गये. वहीं शिक्षक विजय कुमार आर्य ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मैं उन्हें अपनी बेटी के समान ही मानता हूं. लड़की मेरे घर में साफ-सफाई का काम करती है. घरेलू बात को लेकर उसके घर गया था. लेकिन साजिश के तहत मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि गांव की ही एक महिला के उकसाने पर इस तरह की शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपित शिक्षक के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आलोक कुमार, थानाध्यक्ष,लक्ष्मीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

