21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल केवल कनेक्टिविटी नहीं, दिलों को भी जोड़ता है – विधायक

पुल केवल कनेक्टिविटी नहीं, दिलों को भी जोड़ता है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने मंगलवार को झाझा-पारसी मुख्य सड़क स्थित उलाय नदी पर बरमसिया पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में कही.

झाझा. पुल केवल कनेक्टिविटी नहीं, दिलों को भी जोड़ता है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने मंगलवार को झाझा-पारसी मुख्य सड़क स्थित उलाय नदी पर बरमसिया पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें और पुल जहां एक ओर आवागमन को आसान बनाते हैं, वहीं दूसरी ओर रोजगार और विकास के नए अवसर भी पैदा करते हैं. बरमसिया पुल के निर्माण से झाझा के चांय, महापुर, बाराकोला एवं सोनो प्रखंड के बेलंबा, ढोढ़री, लखनकियारी और लोहा पंचायत के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के साथ इस पुल के लिए भूमि चयन में शामिल था और आज इसका शिलान्यास कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि झाझा प्रखंड के 20 में से 16 पंचायतों में उच्च विद्यालय का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष चार पंचायतों में कार्य प्रगति पर है. साथ ही 12 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्वीकृति भी मिल चुकी है और निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है, आने वाले समय में इस क्षेत्र को और विकसित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुषमा देवी ने की, जबकि मंच संचालन राकेश दास ने किया. मौके पर भाजपा नेता बिंदेश्वरी साह, परमेश्वर यादव, विपिन बेसरा, राजेश कुमार, शंभूनाथ प्रजापति, गोपाल बरनवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्ना सिंहा, मोहन पासवान, बलवंत सिंह, शैलेंद्र रावत, शैलेश कुमार, बबलू केसरी, सुबोध केसरी, सोनू बरनवाल, छेदी पासवान, डॉ. राजेंद्र राव समेत कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel