झाझा . परिवार नियोजन के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार थीम पर पुरुष नसबंदी पखवारा संचालित किया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र ने बताया कि यह अभियान आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा. पखवारा का मुख्य संदेश है स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही सपना साकार. पुरुष नसबंदी के लिए लाभार्थी को तीन हजार रुपये तथा उत्प्रेरक करने वालो को चार सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पुरुषों की समान भागीदारी जरूरी है. पुरुष नसबंदी सुरक्षित, सरल और स्थायी प्रक्रिया है, जिसे लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की गई कि वे महिलाओं को बंध्याकरण हेतु जागरूक करें और पुरुषों को नसबंदी अपनाने के लिए प्रेरित करें, ताकि परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभावी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

