जमुई . जिले में बाइक से होने वाली लगातार दुर्घटनाओं व बाइकरों की लापरवाही को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त है. अगर आप भी तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं या ट्रिपल सवारी लेकर सड़क पर निकलते हैं, तो सावधान हो जाइये. अब ऐसी हरकतें सीधे कार्रवाई की जद में आयेंगी. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण ऑडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने जिलेवासियों को आगाह किया है कि बाइक चलाते समय नियमों का पालन हर हाल में अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि बगैर लाइसेंस वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग और तेज गति से बाइक दौड़ाना अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, क्योंकि ऐसी लापरवाही कई परिवारों को जिंदगीभर का दर्द दे रही है.
एसपी ने जारी किया है ऑडियो क्लिप
एसपी के जारी ऑडियो में सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि हर साल सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या हत्या जैसे अपराध में होने वाली मौतों से पांच गुना ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर उसके सुरक्षित लौटने की उम्मीद परिवार के हर सदस्य की होती है, लेकिन सड़क पर की गयी एक छोटी सी गलती एक पूरे परिवार को तबाह कर सकती है. रोज घटना-दुर्घटना पढ़ने व देखने के बावजूद लोग सबक नहीं लेते. तेज रफ्तार, हेलमेट नहीं पहनना और ओवरलोडिंग जैसी आदतें खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालती हैं. एसपी ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं है, बल्कि यह हर व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ा मामला है. अभिभावकों से भी अपील की गयी है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी हाल में बाइक न चलाने दें.
इस दिन से चलाया जायेगा अभियान
जिले में एक दिसंबर से सात दिसंबर तक लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान पुलिस गांधीवादी तरीके से नियमों की जानकारी देगी और किसी पर सख्ती नहीं बरती जायेगी. बाइक चालकों को हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग से बचने और सभी आवश्यक दस्तावेज रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा. लेकिन आठ दिसंबर से हालात बदल जायेंगे. एसपी विश्वजीत दयाल ने स्पष्ट कर दिया है कि आठ दिसंबर के बाद से मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस का मानना है कि सख्ती ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का सबसे प्रभावी तरीका है. इसलिए जिले के सभी लोगों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है कि अब सड़क सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही भारी पड़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

