23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में मोटर बंद करने गये किसान का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव में खेत में मोटर बंद करने गये एक व्यक्त का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया.

खैरा. थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव में खेत में मोटर बंद करने गये एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी 62 वर्षीय जेहन यादव यादव के रूप में की गयी है. मृतक के पुत्र उपेंद्र यादव ने खैरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले की सूचना दी है. सूचना मिलने के बाद खैरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. हालांकि घटना के बाद मृतक के पुत्र ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना को लेकर उपेंद्र यादव ने आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार देर शाम उनके पिता खेत में मोटर पंप बंद करने गये थे. खाना खाकर वे खेत की ओर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. परिजन उन्हें ढूंढते रहे, मगर उनका कुछ पता नहीं चल सका. अगली सुबह ग्रामीणों ने जेहन यादव के मौत की सूचना परिजनों की दी. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों के सहयोग से शव को घर लाया गया. मृतक अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. जेहन यादव की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत सूचना है. परिजनों ने बताया कि मौत स्वाभाविक है. परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel