लक्ष्मीपुर. कस्तूरबा गांधी की जयंती पर 11 अप्रैल को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज के दिन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू की जाती है. विद्यालय की वार्डेन नीलम कुमारी ने बताया कि आज ही दिन विद्यालय से अष्टम उत्तीर्ण छात्राओं की विदाई दी गयी. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय लक्ष्मीपुर की 43 छात्राओं को नवम वर्ग में नामांकन के लिए एक स्कूल बैग, नवम् वर्ग की पाठ्यपुस्तक, कंपास, पानी की बोतल आदि दी गयी. इन छात्राओं का नामांकन जिले के अलीगंज स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में होगा. अलीगंज में इंटर तक की पढ़ाई होती है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं एक एक गीत, संगीत तथा नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. हाथे शंखा चूड़ी, काने झुमका बाली गीत व नृत्य कर शोभा, चंदा, लक्ष्मी किस्कू, रिंकी, मीणा मरांडी, पूजा, तथा रेनू ने धमाल मचा दी. लोगों ने खूब तालिया बजायी. कार्यक्रम में स्कूल संचालक महेश कुमार दास लेखपाल धर्मेंद्र नारायण कुमार, शिक्षिका कल्पना कुमारी, कुमारी पुष्पलता तथा रात्रि प्रहरी मनोज कुमार के अलावे छात्राएं के अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

