चकाई . एक सरकारी कार्यक्रम में चकाई आये जिलाधिकारी नवीन कुमार से चकाई चौक के होटल मालिकों एवं प्रखंड कार्यालय परिसर के आस पास की जमीन पर दुकान लगाये दुकानदारों ने मुलाकात की. इस पर डीएम ने उनलोगों को कहा कि आज आप सभी नोटिस के अनुसार सीओ से मिलकर अपना अपना पक्ष रखें. जिनके पास जमीन का पेपर होगा उनकी दुकान या होटल रहेगा, वरना दुकान या होटल खुद दुकान हटा लें, नही तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए विवश होगा. वहीं, नोटिस पाये लगभग 150 से अधिक दुकानदारों एवं होटल मालिकों ने सीओ के समक्ष अपना अपना पक्ष रखा. कई दुकानदारों ने कहा कि हम जल्द अपनी-अपनी दुकान सरकारी जमीन पर से हटा लेंगे. वहीं सीओ राजकिशोर साह ने कहा कि चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर एनएच के बगल में दोनों और से 40, 40 फीट जमीन एनएच की है. उस सीमा के अंदर जिनका होटल या दुकान है, वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें. वहीं चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर एनएच की सड़क के दोनों और 50: 50 फीट जमीन है, उसे मापी कर चिह्नित भी कर दिया गया है. इसलिए एक सप्ताह का समय आप सभी लोगों के पास है. उन्होंने कहा कि अगली बार आपको पुनः अतिक्रमण हटाने की नोटिस मिलेगा तब तक अतिक्रमण हटा लें. नोटिस पाकर आये हुए होटल मालिकों एवं दुकानदारों ने मौके पर मौजूद रजिस्टर में हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तथा जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की बात कही. मालूम हो कि चकाई मुख्य चौक से चकाई प्रखंड कार्यालय के परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा ब्लॉक एवं एनएच की जमीन का अतिक्रमण कर दर्जनों दुकानें खोल दी गयी थी. जिस कारण सड़क के दोनों और अवरोध लग जाने के कारण चकाई मुख्य चौक पर भारी जलजमाव हो जा रहा था उसी के निदान हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग 150 होटल मालिकों एवं दुकानदारों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने हेतु एक सप्ताह पूर्व सीओ द्वारा नोटिस भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

