गिद्धौर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधौरा में मंगलवार को ईको क्लब का गठन किया गया. क्लब के गठन का उद्देश्य विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और पेयजल के संरक्षण से बच्चों को जोड़ना है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने सभी सरकारी विद्यालयों में ईको क्लब बनाने का निर्देश दिया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जल्द क्लब गठन कर प्रखंड शिक्षा कार्यालय में इससे जुड़ी रिपोर्ट जमा करने को ले निर्देशित किया है, साथ ही सभी बीईओ को जिला शिक्षा कार्यालय में क्लब गठन से जुड़ा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक विद्यालयों में साल भर में 15 कार्यक्रम होंगे. प्राइमरी स्कूलों में 10 कार्यक्रम कराए जायेंगे. क्लब का गठन स्कूल के प्रधानाध्यापक करेंगे और वे क्लब के इंचार्ज भी होंगे. ईको क्लब का एक एक नोडल विद्यालय के ही शिक्षक शिक्षिकाओं को नामित किया जायेगा. ये क्लब की गतिविधियों का समन्वय करेंगे. क्लब के अध्यक्ष और सचिव का चयन भी प्रधानाध्यापक करेंगे. अध्यक्ष क्लब का नेतृत्व करेगा. सचिव नोडल शिक्षक के साथ मिलकर बजट तैयार करेंगे. क्लब की बैठक कक्षा समय के बाद होंगी वहीं बाल संसद और मीना मंच के सदस्य भी इसमें सम्मिलित होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि इन गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार शर्मा, हेमलता सिन्हा, मंटू मंडल, कुमार राजीव रंजन, नीलू कुमारी, विनीता कुमारी, कुमकुम भारती सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे. क्लब गठन के बाद इसकी सूची जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है