झाझा. दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंतकांत चौधरी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रविवार को विशेष सैलून से झाझा पहुंचे. उन्होंने स्टेशन पहुंचाने के बाद सभी प्लेटफार्म के अलावा अन्य जगहों का निरीक्षण किया. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया व झाझा में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. डीआरएम श्री चौधरी ने बताया कि दानापुर से पटना तक के ट्रेन स्पीड का ट्रायल किया गया है. अभी फिलहाल रेल गाड़ियां 110 /120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है. कितनी स्पीड से चल सकती है, उसी का ट्रायल लिया गया है. इस दौरान डीआरएम ने कहा कि गर्मी अत्यधिक बढ़ रही है. गर्मी में परिचालन के दौरान क्या-क्या समस्या आती है, हमारे रेलवे कर्मचारी किस तरह से काम करते हैं, उसे भी देखना है. उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों से लेकर रेलवे यात्रियों को भीषण गर्मी में होने वाले परेशानियां से भी रूबरू होना था. इसलिए दानापुर से झाझा के बीच कई रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. भीषण गर्मी को देखते हुए डीआरएम ने आइओडब्ल्यू को दिशा -निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे रिहायशी इलाका में रहने वाले रेलवे के परिजनों को पेयजल की कोई समस्या न हो .इसका भी ध्यान रखें. साथ ही यदि पेयजल से संबंधित किसी तरह की समस्या हो तो अविलंब इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए पेयजल की व्यवस्था करें. मौके पर स्टेशन प्रबंधक के अलावा आईओ डब्ल्यू ओम प्रकाश, सीएचआई गिरीश सिंह,त्रिपुरारी सिंह समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

