जमुई. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा तथा एसपी मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को महाकुंभ यात्रा के लेकर परिचालन के सभी साधनों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने लोगों ने अपनी कुंभ यात्रा को टालने की अपील की. पदाधिकारियों ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली भारी भीड़ और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन कुंभ मेले में अत्यधिक भीड़ के चलते यात्रियों को फिलहाल यात्रा टालने की सलाह दी गई है. डीएम ने कहा कि राज्य के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर कुंभ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पर्याप्त प्रशासनिक व्यवस्था के बावजूद भीड़ की अधिकता से असहज स्थिति और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में, जनहित में यात्रियों से अपील की गयी है कि वे कुछ दिनों तक यात्रा स्थगित करें और स्थिति सामान्य होने के बाद ही कुंभ जाएं. उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी स्थिति अनुकूल नहीं है. अतः लोगों से सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुंभ यात्रा कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

