जमुई. बाबा गणिनाथ सेवा टीम के द्वारा रविवार को हनुमान मंदिर हनुमान घाट, कल्याणपुर परिसर में स्वच्छता अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सेवा टीम के सदस्यों ने सबसे पहले मंदिर व घाट परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम में टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता के साथ विद्याशंकर उपाध्याय, दीपक शर्मा, भोला शर्मा, प्रभाकर रावत, राजीव रंजन सहित बाबा गणिनाथ सेवा टीम के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभायी. साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाई-बहन भी अभियान में शामिल हुए और स्वच्छता व हरियाली को लेकर जागरूकता का परिचय दिया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ वातावरण और हरित क्षेत्र समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. ऐसे सेवा कार्यों से न सिर्फ धार्मिक स्थलों की गरिमा बढ़ती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

