झाझा. थाना क्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत शेर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान शेर गांव निवासी रामकिशोर ठाकुर के रूप में हुई है. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने घायल का बेहतर प्राथमिक उपचार किया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, साइकिल सवार को ट्रक द्वारा टक्कर मार जाने के बाद ट्रक संख्या जेएच 15 वाई 0093 के चालक व सहयोगी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक के शीशे तोड़ दिया.कुछ लोगों ने घटना की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चंदन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया. और मामला शांत कराया. घायल ने बताया कि वह झाझा रेलवे स्टेशन जा रहा था. ट्रक को आते देखकर वह सड़क किनारे खड़ा हो गया. लेकिन ट्रक ने धक्का मार दिया. जिस कारण मैं पूरी तरह से घायल हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है