12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहबरबा झाझा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने किया लूटपाट का प्रयास

मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा झाझा मुख्य के मोहनपुर मोड के समीप गुरुवार रात्रि अपराधियों ने वाहनों को रोककर लूटपाट करने का प्रयास किया.

लक्ष्मीपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा झाझा मुख्य के मोहनपुर मोड के समीप गुरुवार रात्रि अपराधियों ने वाहनों को रोककर लूटपाट करने का प्रयास किया. इस दौरान बालू लदे कई ट्रकों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया तो अपराधी पत्थरबाजी करने लगे. पत्थरबाजी से घटनास्थल पर दो तीन ट्रकों का शीशा भी फूट गया. इस घटना में अपराधी किसी भी वाहन से लूटपाट नहीं कर सके. घटना की जानकारी एक ट्रक चालक ने मोहनपुर थाना के समीप अपने वाहन को रोककर मोहनपुर पुलिस को भी दी. ट्रक चालक ने बताया कि थाना के मुख्य गेट के पास लगभग एक घंटे तक पुलिस के इंतजार मे खड़े रहे, लेकिन सिर्फ एक संतरी निकला और न तो कोई पुलिस पदाधिकारी बाहर निकले और न ही पुलिसकर्मी. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया था, लेकिन ट्रक चालकों की चालाकी की वजह से अपराधी अपने मकसद में सफल नहीं हो सके. ट्रक चालकों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस थाना से बाहर तक नहीं निकली. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली. गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को देखकर सभी अपराधी फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel