28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंदूर के जरिये सेना के पराक्रम को याद रखेगा देश

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सुषमा देवी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली.

झाझा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सुषमा देवी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल से निकल कर पूरे शहर भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन चौक पर स्थित आंबेडकर विचार मंच परिसर पहुंचकर सम्पन्न हो गयी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. नगर अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस व शक्ति को पूरा विश्व महसूस कर रहा है. भारतीय सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से जो पराक्रम दिखाया है उसे सदैव याद रखा जायेगा. भाजपा नेता बिनोद यादव ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से देश के एक-एक लोगों में खुशी है. भाजपा नेता परमेश्वर यादव, बीके सिंह चंदेल, कंचन देवी समेत अन्य नेताओं ने कहा कि हमें भारतीय सेना की पराक्रम पर गर्व है, इस यात्रा में प्रफुल्लचंद्र त्रिवेदी, अवकाश प्राप्त बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार, बिंदेश्वरी साह, संतोष झुनझुनवाला, टिल्लू बांका, भैयालाल माथुरी, राजेश कुमार, विजय अग्रहरी ,सत्यनारायण तुरी समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel