सोनो. प्रखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और भी दुरुस्त व सुगम बनाने के लिए शीघ्र ही एक दर्जन से भी अधिक पक्की सड़कों का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ये सड़कें बनवायी जायेंगी. बीते 2 मई को लगभग साढ़े चौतीस करोड़ की लागत से बनने वाले प्रखंड के 13 सड़कों का एनआईटी विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय द्वारा निकाला गया था जिसके टेंडर की प्रक्रिया 28 मई तक होगी. 28 मई को टेक्निकल बीड खोला जायेगा. इन विभागीय प्रक्रिया के बाद सभी 13 सड़कों का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा. संवेदक को न सिर्फ इन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनवाना है बल्कि छह वर्षों तक इसके रख रखाव पर भी ध्यान देना है. यानी किसी कारणवश सड़क कहीं से टूटती भी है तो फौरन उसकी मरम्मत की जानी है. सूबे के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि चकाई विधान सभा क्षेत्र को विकास की बुलंदियों पर ले जाना ही उनका उद्देश्य है और इसके लिए हर इलाका को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है. पूर्व में भी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सड़कों का निर्माण हुआ और थोड़ा बहुत जिस क्षेत्र में सड़क निर्माण बच गया था वहां बनवाने की कवायद की जा रही है. यातायात को सुदृढ़ करने की योजना पर लगातार काम कर रहा हूं क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुगम यातायात हेतु हर गांव तक पक्की सड़क बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इन सड़कों का होगा निर्माण
1. चुरहेत बंदरमारा सड़क अमेठियाडीह से देवेपहरी तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क 2. महेश्वरी नवनिर्मित प्राइमरी स्कूल से झलखरिया अजय नदी तक कुल 2.6 किलोमीटर लंबी सड़क 3. बरनार डैम पक्की सड़क इरिगेशन रोड के कटहराटांड़ चौक से उखरिया गांव तक कुल 3.9 किलोमीटर लंबी सड़क 4. सोनो चकाई मुख्य मार्ग के लौआघाट बार्डर पेड़ से असनातरी संथाल टोला 1 तक के 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क 5. खोटवा पनारी सड़क के 1.5 किलोमीटर पर से पनारी पूरब आदिवासी टोला तक के 1 किलोमीटर पथ 6. चरकापत्थर सारेबाद रोड के ट्रांसफार्मर के समीप से चारघरवा तक 1.2 किलोमीटर सड़क 7. कुहिला अगहरा पीडब्लूडी रोड से डोकली केवाली आरडब्लूडी रोड तक के 3.35 किलोमीटर सड़क 8. सलैया आदिवासी टोला रक्तरोहनिया असनालेबारपीएमजीएसवाय रोड से केंदुआलेबार नवघरिया टोला तक 1.5 किलोमीटर सड़क 9. कैलाश पहाड़ी रोड के समीप पीएमजीएसवाय रोड से बरनार नदी तक 2.3 किलोमीटर सड़क 10. बुझायत चंद्रा रोड से देवीडीह तक 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क 11. सरधोडीह चौक पीएमजीएसवाय रोड डुमरी खास वाया गोरबामटिहाना कन्या मध्य विद्यालय के समीप से डुमरी तुरी टोला तक 1.4 किलोमीटर सड़क 12. भीठरा कुरकुट्टा रोड पानी टंकी के समीप से कपिलदेव साव जोकटिया तक 1.1 किलोमीटर 13. सरधोडीह अमझरी पीडब्लूडी रोड के तिलवरिया कब्रिस्तान के समीप से नैयाडीह मांझी टोला मदन घर के समीप तक 5.6 किलोमीटर सड़क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

