20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, 10 सूत्री मांगों पर अड़े

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के आह्वान पर जमुई जिले के समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालयों के लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही.

जमुई . बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के आह्वान पर जमुई जिले के समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालयों के लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और सरकार से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं. महासंघ (गोप गुट) के जिला अध्यक्ष डीसी रजक और जिला संरक्षक निरंजन कुमार ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि लिपिकों की मांगें पूरी तरह जायज है. उन्होंने सरकार से अड़ियल रवैया छोड़कर वार्ता के जरिये समाधान निकालने की अपील की. हड़ताल की वजह से सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित है. आवश्यक कार्यों के लिए आने वाले लोग रोज दफ्तरों के चक्कर काटकर मायूस लौट रहे हैं. जिला सचिव प्रिय रंजन कुमार ने स्पष्ट किया कि जब तक 10 सूत्री मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इन मांगों में पदनाम परिवर्तन, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, आवास सुविधा, कैशलैस मेडिकल सुविधा और समयानुसार वित्तीय उन्नयन प्रमुख हैं. जिला अध्यक्ष कमल किशोर ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ विधायकों और मंत्रियों के वेतन वृद्धि और सुविधाओं पर ध्यान दे रही है, जबकि मेहनतकश लिपिकों की अनदेखी हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द वार्ता नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र होगा. हड़ताल में राजीव रंजन, उदित दास, अजय पासवान, महेश दास, संजीव सिंह, सतीश सिंह, मनीष कुमार, कंचन कुमारी, नसरीन, पूजा कुमारी, अभय कुमार, मृत्युंजय कुमार, टुनटुन कुमार, विनोद कुमार समेत कई कर्मचारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel