13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगारंग प्रस्तुति देकर बच्चों ने अभिभावकों का मोहा मन

बाल दिवस के अवसर पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

गिद्धौर . बाल दिवस के अवसर पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने एक-से-बढ़कर-एक आकर्षक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में ऐ मेरे वतन के लोगों, हर करम अपना करेंगे…, घूमर सहित कई देशभक्ति और पारंपरिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया. छात्रा खुशी, राधा रानी, मेघा और रोशनी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. निदेशक अमर सिंह ने कहा कि विद्यालय हमेशा शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीयता व देशहित की भावना को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर बच्चों ने देशभक्ति का जो संदेश दिया, वह सराहनीय है. कार्यक्रम के समापन पर खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक संदीप रावत, सुजीत शर्मा, अर्चना मिश्रा, आरती उपाध्याय, बबीता झा, आकांक्षा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र और विद्यालय प्रबंधन के सदस्य मौजूद थे. निदेशक अमर सिंह ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel