23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा के धक्के से तीन वर्षीय बच्चा घायल, रेफर

थाना क्षेत्र के शेर गांव में अनियंत्रित हाइवा का पिछला चक्का घर के पास खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे के पैर पर चढ़ गया.

झाझा. थाना क्षेत्र के शेर गांव में अनियंत्रित हाइवा का पिछला चक्का घर के पास खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे के पैर पर चढ़ गया. इस कारण बच्चे का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में लोगों ने बच्चों को उठाकर रेफरल अस्पताल लाया. उसके बाद उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज साह के क्लिनिक में ले गया. बच्चे की पहचान उक्त गांव निवासी संतोष कुमार साह का पुत्र शिवराज कुमार के रूप में हुई है. इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर ट्रक के शीशा व अन्य को क्षतिग्रस्त करते हुए चालक को कब्जे में लेकर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को कब्जे में लिया और ट्रक को सुरक्षित निकालते हुए जब्त कर लिया. परिजन ने बताया कि बच्चा शिवराज अपने घर के पास खेल रहा था. हाइवा उधर से गुजरा. जिसका पिछला चक्का बच्चे के पैर को बुरी तरह से कुचल दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है. फिलहाल ट्रक को जब्त किया गया है और चालक को हिरासत में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel