जमुई. माधोपुर महावीर वाटिका का भ्रमण हर पर्यावरण प्रेमी को अवश्य करना चाहिए. इस परिसर में एक-एक पौधा को सहेज कर दर्शनीय स्थल बना दिया गया है. उक्त बातें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिलीप कुमार राय ने रविवार को चकाई प्रखंड के माधोपुर स्थित माधोपुर इको पार्क का भ्रमण करने के दौरान कही. उन्होंने इस दौरान पार्क परिसर में पोधरोपण भी किया और लोगों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. हमारे जीवन की सुरक्षा के साथ-साथ लंबी उम्र भी देते हैं. हमें अपने विशेष दिवस पर पौधरोपण अवश्य करना चाहिए और इसका संरक्षण भी किया जाना चाहिए. पौधरोपण अभियान अनवरत जारी रहना चाहिए. बताते चलें कि महावीर वाटिका इको पार्क परिसर में तरह-तरह के फलदार सहित जडी-बूटी के पौधे भी लगाये गये हैं और बेहतरीन ढंग से सुसज्जित भी किया गया है, इससे यह वाटिका लोगों को बार-बार आने को लेकर आकर्षित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

