जमुई. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में शनि देव के प्रतिमा स्थापना तथा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे तीन दिवसीय अनुष्ठान का मंगलवार को समापन हो गया. तीसरे दिन विधिपूर्वक भगवान शनिदेव की प्रतिमा का अधिवास, न्यास अभिषेक इत्यादि करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा किया गया. मौके पर लोगों के बीच खिचड़ी, रसिया एवं खीर का महाप्रसाद वितरित किया गया. इस दौरान भगवान शनिदेव को छप्पन भोग लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अजय झा एवं पंडित केशव आनंद झा भी इसमें शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

