चंद्रमंडीह. चकाई रेफरल अस्पताल में कार्यरत अस्पताल प्रबंधक महेंद्र प्रसाद के द्वारा लाहावन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ कौशल कुमार से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग ने प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है. सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने पत्र में कहा है कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर एवं वायरल वीडियो में आपके द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लाहावन के सीएचओ कौशल किशोर को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रखते हुए अवैध राशि की मांग की गयी है जो की खेदजनक है. पत्र में उल्लेख है कि चकाई प्रखंड की उपलब्धि विभिन्न कार्यक्रमों में जिले के अंतिम पायदान पर होना इस बात की पुष्टि करता है कि आपके द्वारा यहां कार्यरत कर्मियों से अवैध राशि लेकर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रखा जाता है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव प्रखंड के विभिन्न जनहित से संबंधित कार्यक्रमों पर पड़ता है. उक्त कृत्य आपके जनहित विरोधी, कर्तव्यहीनता, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है. अतः उक्त आशय का स्पष्टीकरण पत्र निर्गत करने की तिथि से तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. पत्र में विगत वर्ष चकाई में कार्यरत सीएचओ को भुगतान किये गए प्रोत्साहन राशि का कार्यविवरणी संबंधी विहित प्रपत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति एवं माह अप्रैल एवं मई 2025 हेतु कौशल कुमार को भुगतना किये गये राशि की विवरणी की मांग की गयी है. इधर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता मनोज पोद्दार, जनसुराज नेता डॉ धर्मेंद्र सिन्हा, एबीवीपी नेता महेंद्र प्रसाद राय, कृष्ण गोपल राय, दीपक ठाकुर आदि ने कहा कि चकाई रेफरल अस्पताल पूर्ण रूपेण कुव्यवस्था का शिकार है. यहां मरीजों का सही तरीके से प्राथमिक उपचार भी नहीं हो पाता है. पहले यहां मरीजों से अवैध वसूली होती थी, लेकिन अब तो एक कर्मी दूसरे कर्मी से खुलेआम वसूली कर रहे हैं. पहले भी प्रबंधक महेंद्र प्रसाद पर अवैध वसूली एवं आशा ये बदसलूकी का आरोप लग चुका है. कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण ही अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. उक्त सभी ने इस मामले में जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है, ताकि रेफरल अस्पताल की व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

