23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाअभियान का सोनो में हुआ आगाज, हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना

16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व अभियान का शनिवार को शुभारंभ किया गया.

सोनो. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व अभियान का शनिवार को शुभारंभ किया गया. अंचल कार्यालय परिसर में बने वॉर रूम के समक्ष भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजीत कुमार व सीओ सुमित कुमार आशीष ने फीता काटकर इस महाअभियान का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को प्रखंड क्षेत्र में रवाना किया. भूमि सुधार उप समाहर्ता ने बताया कि यह अभियान आज से प्रारंभ होकर 20 सितंबर तक चलेगी. जिसमें जमीन से संबंधित त्रुटियों का सुधार किया जाएगा. राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन से संबंधित जो भी त्रुटि है उसमें सुधार किया जाना है खासकर जमाबंदी में सुधार, बटवारा, नामांतरण, उत्तराधिकारी नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किया जाएगा. इस अभियान के तहत राजस्व कर्मी द्वारा पंचायत स्थित गांव में शिविर लगाकर भूमि संबंधित कागजात के अशुद्धियों को सुधार किया जाना है. सोनो सीओ सुमित कुमार सुमन ने भी जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के सभी अधिकारियों को संबंधित कागजात दे दी गयी है. उन्होंने इस अभियान की सफलता को लेकर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से आह्वान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel