जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में भूमि विवाद के रंजिश में देवर ने अपनी भाभी को पीटकर घायल कर दिया है. घटना की जानकारी के बाद 112 नंबर की पुलिस द्वारा घायल महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला लखनपुर निवासी स्नेहा कुमारी ने बताया कि भूमि विवाद के रंजिश में देवर दिवाकर कुमार ने अचानक हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गयी. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

