गिद्धौर. प्रखंड की पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले ऐतिहासिक भगवती मंदिर में मां भगवती की सलौनी पूजा पूरे नियम निष्ठा के साथ समापन हो गया. बताते चलें कि लगभग दो सौ वर्ष पूर्व में इस भगवती मंदिर का निर्माण गिद्धौर निवासी स्व मूसो ने करवाया था. तब से लेकर आज तक मां भगवती के इस मंदिर में विधिवत रूप से वैशाख माह में सलौनी पूजा कराने की यहां परंपरा चली आ रही है. इस वर्ष भी पतसंडा गांव सहित प्रखंड भर के हजारों श्रद्धालुओं ने वैशाख माह में मां भगवती की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख शांति समृद्धि की कामना की. वहीं जिन भक्तों की मां भगवती ने मन्नत पूरी की उन्होंने मुंडन भी कराया एवं पाठे की बली भी चढ़ाई व प्रखंड भर के सैंकड़ों भक्तों ने माता के मन्दिर पाठे की बली चढ़ाई सुबह से मां भगवती की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का यहां सिलसिला लगा रहा. सलौनी पूजा को विद्वान पंडित प्रभाकर पंडित व दिपू पंडित द्वारा संपन्न कराया गया. वहीं पूजा की विधि व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण के कार्य की जिम्मेवारी तैयारी समिति के मनोज यादव, किशोरी यादव, अर्थव राज, पीयूष कुमार, अभिषेक कुमार, धीरेन्द्र कुमार, कैलाश यादव, विजय कुमार, रंजीत कुमार द्वारा निष्पादित कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

