प्रतिनिधि, जमुई अभाविप नगर एवं महाविद्यालय इकाई की संयुक्त बैठक नगर अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं नगर मंत्री अमन कुमार की अध्यक्षता में रविवार को केकेएम कॉलेज परिसर में हुई. बैठक में सत्र 2025-29 के नामांकन के दौरान छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए कॉलेज परिसरों में सहायता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान नगर मंत्री अमन कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केकेएम कॉलेज समेत जिले के सभी महाविद्यालयों में सहायता डेस्क लगाया जायेगा. कॉलेज इकाई अध्यक्ष शिप्पू परिहार एवं मंत्री अभिनय कुमार ने कॉलेज परिसर में हाल ही में हुई शिक्षक व कर्मियों के आपसी विवाद की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि छात्रों को इस घटना का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इस विषय पर अभाविप के सदस्य प्राचार्य से मिल ज्ञापन सौंपेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. कार्रवाई नहीं होने पर संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा. इस दौरान सेवा प्रकल्प सिकोरा अभियान पर चर्चा करते हुए संयोजक संकेत शौर्य ने बताया कि 25 मई से 7 जून तक दक्षिण बिहार में यह अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत कार्यकर्ता पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करेंगे और आमजन को जागरूक करेंगे. वहीं कुंदन यादव ने नगर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के समीप मनचलों द्वारा की जा रही अशांति पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से ठोस सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. बैठक में राजा परिहार, अखिलेश सिंह, अभिनय दुबे, सिप्पू परिहार, साजन, अनुज, सत्यम कुमार, अंकित कुमार, प्रियांशु कुमार, अमित कुमार, राजा कुमार, अभिमन्यु कुमार, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

