चकाई. पीछले लागातार आठ दिनों से प्रखंड क्षेत्र में डेरा जमाये हाथियों का झुंड बिहार के जंगल के पार भेजने में वन विभाग की टीम को सफलता मिली है. बीते शुक्रवार की रात चकाई वन विभाग की टीम एवं बांकुड़ा से आई स्पेशल हाथी कंट्रोलिंग टीम द्वारा मसाल, आग का घेरा बनाकर और पटाखों के सहयोग से 22 हाथियों के झुंड को बरमोरिया टोला पहाड़ के रास्ते बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित जंगलों को पार करते हुए तीसरी के जंगलों में पहुंचा दिया गया. चकाई के रेंजर रागिनी सिंह ने बताया कि हाथियों के झुंड को बिहार की सीमा के पार कर लगभग आठ किलोमीटर तक झारखंड के सीमा में पहुंचा दिया गया है. उसके पीछे बाकूड़ा से आई हाथी कंट्रोलिंग स्पेशल टीम बैकअप कर रही है. ताकि हाथियों के झुंड को झारखंड के घने जंगलों तक पहुंचा जा सके. इधर टोला पहाड़ में बीते शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने धान और आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल शनिवार दोपहर तक हाथियों का झुंड बिहार झारखंड की सीमा से सटे गिरिडीह जिले के तीसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के मशाडीह के जंगलों में विचरण कर रहा है. वहां हाथियों के झुंड ने खाखोटाड़ गांव में एक बैल और एक गाय की जान ले ली, जबकि चारो हसदा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावे धान और आलू की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. कई खलिहान में लगे धान की फसल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर तीसरी के रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड पर पहली नजर रखी जा रही है झुंड को आगे घने जंगलों में खरीदने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल हाथियों के पहुंचने से पूरे इलाके के ग्रामीण सतर्क हैं और वन विभाग की टीम पूरे इलाके पर नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

